होशंगाबाद/इटारसी- जिलास्तरीय कोर ग्रुप की बैठक आयोजित
होशंगाबाद/इटारसी- 13/02/2021/- (मनमोहन राजपूत)- शनिवार 13 फरवरी को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में श्रीमती चन्द्रकांता सिंह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग होशंगाबाद की अध्यक्षता में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु सहायक संचालक श्री संजय द्विवेदी तथा कोर ग्रुप के समस्त 11 सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार के लिए विषय शिक्षको का चयन कर मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करने निर्देश दिए गए । कोर ग्रुप की सदस्यों को संकुलवार जिम्मेदारी देकर उन्हे आबंटित संस्था मे प्रत्येक सप्ताह में एक दिवस उपस्थित होकर शैक्षणिक गुणवत्ता का अवलोकन कर आवश्यक्ता अनुसार गुणवत्ता में सुधार करने, प्रयोगशाला का सुद्धढीकरण कराने के निर्देश दिए गए । साथ ही संबंधित संस्था के शिक्षको को मार्गदर्शन प्रदान करने एवं शैक्षणिक अवलोकन कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।
कोई टिप्पणी नहीं