Top News

होशंगाबाद - धान खरीदी और मिलावट से मुक्ति अभियान में होशंगाबाद का बेहतर प्रदर्शन

 



 

होशंगाबाद/09फरवरी2021/-(शेख जावेद)- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत होशंगाबाद जिले में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। होशंगाबाद जिले को  प्रदेश में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों में स्थान प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी।

      

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार फरवरी को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंडों पर जिलेवार विस्तृत समीक्षा की। जिले के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तवपुलिस महानिरीक्षक श्री जे एस कुशवाहा ,कलेक्टर श्री धनंजय सिंहपुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम उपस्थित रहे। 


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में  समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है । कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लगातार खरीदी केन्द्रों का मौका निरीक्षण तथा खरीदी कार्य की सतत  माइक्रो मॉनिटरिंग की गई । जिले में समर्थन मूल्य पर 13668 किसानों से 144332 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। उपार्जित धान का समयसीमा में शत प्रतिशत परिवहन किया गया है। साथ ही समय पर किसानों को 268.79 करोड़ का भुगतान किया गया है जो की कुल भुगतान का 99.7 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि जिले में पूर्व वर्ष की तरह  रबी उपार्जन की अग्रिम तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।


मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत एफआईआर दर्ज -


मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिले में राजस्व नगरपालिकाखाद्य एवं औषधि प्रशासन के  संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में नवंबर से अभी तक खाद्य प्रतिष्ठानों से 202 रेगुलेटिंग नमूने एवं मैजिक बॉक्स से 1622 नमूने लिए गए हैं।  खाद पदार्थो के नमूने अमानक पाए जाने फर्जी लेवल विवरण अंकित कर खाद्य सामग्री बेचने तथा बेस्ट बिफोर डेट निकलने के बाद भी खाद्य सामग्री का विक्रय एवं संग्रहण करने पर एफ आई आर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। साथ ही 83 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं