Top News

भिण्ड - जंगल में लगी आग से दहशत में है ग्रामवासी


 न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । 


खबर आ रही है मध्य प्रदेश के भिंड जिले से जहां, जंगल में लगी आग से दहशत में हैं ग्रामवासी। सूचना के बाद भी प्रशासन आग बुझाने में है नाकाम।


अटेर विधानसभा के अंतर्गत थाना सुरपुरा इलाके की घटना बताई जा रही है । कोषड, नखलोली, किशनपुरा, चितवाली, गांव आ सकते हैं आग की चपेट में।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात से लगी आग को बुधवार शाम तक काबू में  नहीं किया जा सका है ।


फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची है पर, रास्ता उबड़ खाबड़ होने के कारण आग को कंट्रोल करना नामुमकिन हो रहा है।

वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। चरवाहे मुकेश बाल्मीक, जनक सिंह कुशवाह, वीर सिंह कुशवाह, शब्बीर खान ने बताया लगभग 2 किलोमीटर जंगल घांस का एरिया पूरी तरह आग में जल गया है ।









 





 

न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिए, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से, हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं