भिंड - चंदूपुरा में रामलीला का भव्य आयोजन, क्षेत्र की जनता ले रही धर्मलाभ
भिण्ड - ( हसरत अली)- शहर से मात्र 6 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चंदूपुरा में भब्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे समस्त क्षेत्रवासी गद-गद होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
रामलीला संचालन समिति के सदस्य सत्यवीर थापक ने बताया, हमारा गांव चंदूपुरा बहुत धर्मप्रेमी है। यहाँ प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन कराया जाता है। ताकी गावँ के इर्द-गिर्द जैसे रेहला,बिजपुरी, बबेडी, विरधनपुरा, नीमगांव, बरासो,सायना, मेंहदौली आदि गांवों के लोग रामलीला श्रवण करने ट्रेक्टर-ट्रॉली शिरकत फ़रमा रहे हैं। वहीँ
रामलीला कलाकारों में भगवान राम का पाठ राजीव शर्मा, लक्ष्मण के रूप में पंकज शर्मा,रावण की भूमिका में अश्विनी थापक द्वारा निभाया जा रहा है। और मंच संचालन रामप्रकाश उर्फ डब्बल सरपंच एवं जगदम्बा प्रसाद शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।
संचालन समिति के सदस्य अनिल थापक व रामप्रकाश फौजी ने संयुक्त रूप से बताया। ये रामलीला 30 जनवरी से अनवरत जारी है। सोमवार को लीला में प्रभु हनुमान जी समंदर पार से अशोक वाटिका पहुचे और लंका दहन किया। इस मौलेपर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी गणेश भारद्वाज, भाजपा नेता राहुल भारद्वाज, उत्तर प्रदेश से पधारे नमो संघ अध्यक्ष आनंद भारद्वाज, अमित राजावत एवं गिर्राज दीक्षित आदि ने रामलीला के पात्रों की आरती कर माल्यार्पण किया।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं