Top News

भिण्ड - तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला


भिंड - (हसरत अली) -  देहात थाना अंतर्गत भारौली रोड बबेडी के पास तेज गति से आते हुए एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अधेड़ बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे भाव सिंह पुत्र अभिलाख सिंह नरवरिया निवासी लल्लू सिंह का पुरा ग्रह गांव से शहर भिंडा रहे थे। 

तभी सामने से आते हुए एक ट्रैक्टर ने चालक ने लापरवाही से चलाते हुए चंद्रपुरा के पास बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होते हुए रॉड किनारे खंती में जा गिरा। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

 सूचना पर पहुंची 100 डायल स्टाप ने मृतक को पीएम हाउस भिजवाया जहां पुलिस ने पंचनामा बना पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं