भिण्ड - ससुराल से लौटे युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
भिंड - ( हसरत अली) - शहर से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित थाना फूफ में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने घर के पास बबूल के पेड़ से फांसी फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता मूलचंद ने बताया पिछले 4 साल से बेटा ससुराल में ही रह रहा था। कल रात को ही वहां से आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र पुत्र मूलचंद बरैठा वार्ड क्रमांक 6 फूफ निवासी ने घर के करीब एक बबूल के पेड़ से रात अपनी तोलिया से फांसी का फंदा बना लटक कर खुदकुशी कर ली।
सुबह परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के पिता मूलचंद ने बताया पिछले 4 साल से जितेंद्र अपनी ससुराल गोहद में रहकर वही किसी होटल पर काम करता था।
सोमवार रात ही वह फूफ अपने घर पहुंचा था और रात कितने समय उसने फांसी लगाई परिजनों को नहीं मालूम। बरहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है और पत्नी को सूचित कर बुलवाया गया है ताकी पूछताछ की जा सके।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं