होशंगाबाद - ड्रिप एवं मल्चिंग पद्धति से अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं कृषक
होशंगाबाद/04,फरवरी, 2021/-(अजय सिंह राजपूत)- कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में नई-नई कृषि पद्धतियों का उपयोग कर जिले के कृषक ज्यादा से ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे ही कृषक है जिले के विकासखंड सिवनी मालवा के ग्राम बगवाड़ा निवासी मुकेश राजपूत, जिनके द्वारा नवाचार कर मल्चिंग पद्धति से (5 x 1 फीट) की दूरी पर पौधे लगाएं गए। साथी ही ड्रिप पद्धति का उपयोग करते हुए सेमिंस कंपनी की अवतार एवं महिको की नवतेज किस्म के 10 हजार मिर्च के पौधों का रोपण 1 एकड़ भूमि में किया गया हैं ।
कृषक मुकेश राजपूत द्वारा बताया गया कि उन्हें पौधरोपण, ड्रिप खाद -दवाई व मल्चिंग में लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की लागत आई है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में 75 दिन की फसल की स्थिति को देखते हुए 1 एकड़ में लगभग 100 से 150 क्विंटल हरी मिर्च का उत्पादन प्राप्त होगा ,जिससे लगभग दो लाख रुपए से अधिक का शुद्ध लाभ होने की संभावना हैं ।
कृषक द्वारा की गई इस पहल को देखते हुए क्षेत्र के अन्य कृषक भी नवीन कृषि पद्धतियों तथा उद्यानिकी फसल मिर्च आदि की खेती कर रहें है।
कृषि वैज्ञानिक व कृषि अधिकारियों द्वारा भी 2 फरवरी को कृषक के खेत का भ्रमण किया गया एवं कृषक द्वारा किए गए नवाचार की सराहना की। भ्रमण के दौरान पवारखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ के.के. मिश्रा, उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्रसिंह, उपपरियोजना संचालक आत्मा श्री गोविन्द मीना , अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजीव यादव व क्षेत्र के अन्य कृषक भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं