Top News

भिण्ड - विवाह की 9वीं वर्षगांठ, झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ बांटी खुशियां


भिंड - (हसरत अली ) -  मानवता की पाठशाला के सदस्य ओम जैन ने अपनी धर्मपत्नी रेखा के साथ वैवाहिक जीवन की 9वीं वर्षगाँठ शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच भोजन करा कर मनाई। इस दौरान मित्रो के अलावा गणमान्य लोग ने दंपत्ती को आशीर्वाद दिया और जम कर की सराहना । वहीँ पति पत्नी ने बच्चो के बारे में कहा इनके बीच खुशियां बांट कर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं यूही इन बच्चों के बीच हम आते रहे ताकि इनकी दुआओं से हमारी उम्र बढती रहे। बस यही कारण है मैं अक्सर यहां आ कर बच्चों को पढ़ाता रहता हूं। वहीँ अपने हाथों से बच्चों को भोजन के इतर अनेक उपहार भी बांटे। इन्ही खुशियों में शामिल हुए प्रोफेसर इकबाल अली ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों से प्यार कर ना और उनके होठो पर मुश्कान बिखरना एक इबादत है। यही अल्लह को पसंद है।

प्रोग्राम में भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमारी जैन,भारत विकास परिषद के अध्य्क्ष श्रवण पाठक, विष्णु प्रताप सिंह,मानवता की पाठशाला के प्रमुख संयोजक बबलू सिंधी, भामाशाह पशु-पक्षी आहार योजना एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा के नगर अध्यक्ष दीपचंद जैन, रेखा ओम जैन, सीमा जैन, कु. निधि जाटव, कु. मोनिका जैन, कु.तान्या राजावत , श्रवण पाठक, प्रभात राजावत, दीपक चावला, हसरत अली, मुन्नेश श्रीवास ,आरुष जैन ,श्रेष्ठ जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं