Top News

भिण्ड - शॉल श्री फल व ढोल धमाको के साथ हुई सेवानिवृत्त होने पर विदाई


भिंड - ( हसरत अली) -  ज़िला अस्पताल चौकी पर पदस्थ श्री पुरोहित का रिटायरमेंट होने पर विदाई समारोह ढोल धमाके के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान उनको विभाग के आला अधिकारी ने शॉल व श्री फल देकर विदा किया।

 पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होते हुए उन्होंने कहा कि नॉकरी के दौरान सर्विस साथियो ने बहुत सहयोग किया। मैं उनको हमेशा जीवन में याद करता रहूंगा। यही चालीस साल की सेवा का फल है।

सोमवार सुबह जिला चिकित्सालय प्रांगण में 62 साल की उम्र पार कर चुके प्रधान आरक्षक अंबिका प्रसाद पुरोहित का फूल माला पहनाकर सीएसपी आनंद राय ने विदा किया। इस दौरान उनको एक शॉल व श्रीफल व मिठाई देकर सर्विस के 40 साल पूरे होने पर बुजुर्गी के दिन बिताने के लिए रवाना कर दिया। 

इस मौके पर सीएसपी के अलावा एएसआई राधेश्याम तिवारी, एचसी सरनाम बाबू, आरक्षक रमेश सिंह कुशवाह, आरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह, आरक्षक मान सिंह नरवरिया, एसके अजय श्रीवास्तव, एस के शत्रुघ्न सिंह कुशवाह, एस के सुरेश सिंह एवं एल/सी निधि भदोरिया, रवि राजावत, ज्योति भदौरिया आदि शामिल रहे।

ससम्मान विदा होते वक़्त अंबिका प्रसाद जी ने कहा कि हमारी 62 साल की उम्र हो गई है। 40 साल नौकरी कर चुके हैं। मेरी नियुक्ति दतिया ज़िले में जुलाई 1981 में हुई थी। कुछ दिन बिताने के बाद हम जिला भिंड आ गए। 

जहां अपने साथियों के साथ नौकरी का एक अच्छा सफर तय किया। इस सफर में अच्छे बुरे अनुभव भी मिले और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखना का मौका दिया। मैं अपने सर्विस साथियों को यहां से जाने के बाद हमेशा याद करता रहूंगा। यह पल हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत पल है। 

जिसे कभी भुला नहीं पाऊंगा। आप लोगो की  इतनी मोहब्बत, इतना प्रेम मेरे जीवन की पृष्ठभूमि पर सुनहरे अक्षरों में लिख गया है। और यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वह बोलते बोलते बहुत भावुक हो गये। 

हाथ हिलाते हुए अभिवादन करते हुए कह गए कि मुझे दुआओं में याद रखना और चुप चाप हो कर अपनी गाड़ी में बैठकर ढोल धमाके के साथ घर की ओर रवाना हो गए।


 भिंड से हजरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं