भिण्ड - जंतुओ की करेंगे रक्षा, तभी होगी पर्यावरण की सुरक्षा
भिंड - (हसरत अली) - शासकीय एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इको क्लब के जानिब से बुधवार 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
जिसमें इको क्लब समिति के संयोजक डॉ. आर. एस. राठौर, डॉ. आभास अस्थाना तथा इको क्लब के सदस्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वही डॉ. राठौर एवं डॉ. अस्थाना ने वन्य जीव संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त अपनी बात रखी।
साथ ही छात्र आदित्य दुवे ने भी वनों व वन्यजीवो के प्रति उदारवादी विचार रखने हेतु आजीविका के मध्य में संतुलन बनाये रखने हेतु सुझाव दिये।
भिंड से हजरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं