Top News

भिण्ड - कोरोना काल मे ,जिला प्रशासन ने की 8 बिंदुओं पर कोरोना गाइडलाइन जारी


 

 भिण्ड  - ( हसरत अली ) - जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी निवासियों से विनम्र अपील:


1) जिला प्रशासन ने भिण्ड जिले के सभी निवासियों से अपील की है की वर्तमान में आयोजित शादी समारोह को,बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये संभव हो तो अपने घर से ही 05-10 लोगों की उपस्थिति में संपन्न करायें।इससे आप स्वयं ,परिवार एवं समुदाय को संक्रमण से सुरक्षित रखकर एक ज़िम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ अदा करें।


2)जिला अंतर्गत समस्त नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल 2021 सोमवार प्रातः 06.00 बजे तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा उसका अनिवार्य रूप से पालन करें।जिला प्रशासन द्वारा किराने,दूध एवं दवाइयों हेतु द्वारा जारी होम डेलिवरी नम्बरों का उपयोग कर होमडेलिवेरी का  ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें,कम से कम वाहर निकले।


3)मास्क अनिवार्य रूप से पहने कोरोना संक्रमण से बचने एवं प्रसार रोकने मास्क सबसे महत्वपूर्ण है।मास्क नही तो एंट्री नही,मास्क नही तो बात नही जैसे कदमों का उपयोग करें एवं अपने आस-पास भी मास्क पहनने जागरूकता लायें।


4)अनावश्यक घर से बाहर ना निकले बहुत आवश्यक होने पर ही निकले वो भी पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ।अपने आसपास भी इस प्रकार की जागरूकता लायें।


5)प्रत्येक मोहल्ला समिति अपने यहाँ 5 मेम्बर्ज़ को बाज़ार जाने हेतु चयनित करें ।केवल चयनित मेम्बर्ज़ ही अपने मोहल्ला वासियों की ज़रूरत की किराने,दूध,आदि वस्तु लाने के लिए बाज़ार जायें।इससे कम से कम व्यक्ति वाहर निकलेंगे साथ ही ज़रूरत की वस्तुओं की उपलब्धता भी पूरी होती रहेगी।


5)सोशल डिसटेंसिंग का सदैव पालन करें एवं ज़्यादा भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें ।हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहे या सेनेटाईसर का उपयोग करें।खुद भी पालन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।


6)कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों/कुंभ क्षेत्र से जिले में आ रहे व्यक्ति अनिवार्य रूप से खुद को 10 दिन के लिए घर में आईसोलेट/क्वारनटाईन रखे साथ ही इस हेतु बनाये गये डेडिकेटेड नम्बर 07534-230013 पर भी अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से दें।कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण जैसे बुख़ार,साँस लेने में तकलीफ़ खाँसी आदि होने पर तुरंत अपने नज़दीकी फ़ीवर क्लिनिक या जिला अस्पताल में अपना स्वास्थ परीक्षण अनिवार्य रूप से करवायें।खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


7)कोविड संक्रमण के संवंधि किसी प्रकार की जानकारी एवं कोरोना संक्रमण संवंधि किसी प्रकार की मदद हेतु डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर हेल्पलाइन नम्बर एवं कॉल सेंटर पर कॉल कर जानकरी प्राप्त कर सकते है 07534-1075, 8349274001।


8) 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं व्यक्तियों

जिनको अन्य गंभीर बीमारी है, को चिकित्सीय प्रयोजन अथवा अतिआवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य कारणों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं