भिण्ड - बिना मास्क बाजार मे तफरी कर रहे दर्जनभर युवाओं पर पुलिस ने कारवाही
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) - जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने प्रशासन द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के कारण बाजार बंद होने से ग्रामीण अंचलीय कस्बाई बाजारों में सहालग के चलते ग्राहको की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है । जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सोमवार की सुबह बिना मास्कधारी तफरीबाजो के चालान काटने से बाजार में हड़कम्प मच गया। वहीं बेबजह बाजार में तफरी करते फिर रहे तफरीबाज दौड़ लगाते दिखाई दिए ।
थाना प्रभारी अटेर संजय एक्का ने बताया जिले के नगरीय क्षेत्रो के बाजारों में कोरोना कर्फ्यू लगे होने के कारण बाजार बंद होने एवं सहालग का समय होने से कस्बा बाजारों, आसपास के गांवो से खरीददारी करने आने वाले ग्रामीणों की सख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है । जिसमे कई लोग बिना मास्क लगाए हुए खरीदारी करने आ रहे है । यही कारण है कस्बे में कोरोना संकमण के फैलने का खतरा देखते हुए सोमवार की सुबह ए एस आई हरविलास धाकड़ के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस जवानों को बाजार में बिना मास्क बेवजह घूम रहे तफरीबाजो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के लिए उतारा गया था ।
जिन्होंने करीब दर्जनभर बिना मास्क लगाए घूम रहे तफरी बाजो के चालान काटे गए ।
उललेखनीय है इस दौरान बाजार में बेवजह बिना मास्क तफरी कर रहे तफरीबाज पुलिस कार्यवाही को देख कर दौड़ लगाते नजर आए । पुलिस कार्यवाही के दौरान कई लोग बहाने बनाकर बचने का प्रयास करते दिखाई दिए । पुलिस टीम में ए एस आई हर विलास धाकड़ के साथ सोनू, योगेश, कर्मवीर, महेंद्र, देवेन्द्र आदि मुख्य रूप से थे ।
Ater से मोहन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं