भिण्ड - थाना परिसर में हाथ धोने और पेयजल की प्रथक प्रथक व्यवस्था रहेगी
भिंड - ( हसरत अली ) - वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के नजरिया से देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने थाना प्रांगण में पीने और हाथ धोने के पानी की अलग-अलग व्यवस्था बनाई है।
उन्होंने बताया है यहां फ्रीज़ से पीने को शीतल जल और हाथ धोने के लिए अलग से नलों का इंतजाम किया गया है। वहीँ पर साबुन, सैनिटाइजर एवं मास्क भी रखे जाने की व्यवस्था है। ताकी सोशल डिस्टेंसिंग रहे एवं पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचने उपाय भी है। इसके अलावा थाना परिसर में जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने आवश्यक सूचनाएं भी लिखवा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं