भिण्ड/अटेर - छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, एक जवान घायल
भिंड/अटेर - ( हसरत अली) - थाना सीमान्तर्गत रविवार ग्राम कारे का पुरा निवासी छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आधा दर्जन लोगों ने अचानक हमला करते हुए पथराव कर दिया । जिसमें पुलिस पार्टी में शामिल एक जवान को गंभीर चोट आयी तथा पुलिस का निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया ।
थाना प्रभारी अटेर संजय एक्का के अनुसार गावँ कारे का पुरा निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने बीती 18 अप्रैल को अटेर थाना में आकर सन्तोष जाटव एवं जगन्नाथ जाटव के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी निजी वाहन क्रमांक एम पी 07 सी एच 0418 में सोमवार की दोपहर ग्राम कारे का पुरा पहुँचकर आरोपी सन्तोष जाटव को पकड़ लिया । तभी गिरफ्तार सन्तोष जाटव को छुड़ाने के लिए रामबिहारी जाटव, प्रदीप जाटव, जगन्नाथ जाटव, गोलू एवं सुनील ने एक राय होकर पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए पथराव कर दिया । पथराव से पुलिस का निजी वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया तथा विकास नामक पुलिस का जवान भी घायल हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं