ओबेदुल्लागंज - प्रस्फुटन समिति जनभागीदारी से तोड़ेगी कोरोना की चेन
औबेदुल्लागंज - ( सत्येन्द्र पांडे) - कोरोना के बढ़ते प्रकोप को समुदाय के माध्यम से रोकने के प्रयास में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कोरोना वालिंटियर का द्वितीय दिवस का आनलाइन प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
इस दौरान परिषद द्वारा चयनित वाॅलिंटियर एवं समिति ने यह सुझाव दिया कि गांवों में सेनेटायजर , मास्क एवं अन्य सहायता के लिए प्रस्फुटन समिति के माध्यम से एक रूपए प्रति व्यक्ति जन समुदाय से एकत्रित कर जरूरतमंदो एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य कोरोना किट प्रदान की जा सकती है।
इस कार्य से सर्वजनिक स्थानों के कार्य प्रभावित न होते कोराना से बचाव के साथ कार्यों का संचालन किय जा सकता है। यह सुझाव प्रस्फुटन समिति तामोट के अध्यक्ष रूपेश चौहान ने रखा , जिसका सभी ने स्वागत किया। प्रशिक्षण के दौराने क्षेत्र में अन्य कोरोना काल व्यवस्था को लेकर जन प्रतिनिधियों से संवाद हुआ जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधि रविन्द्र विजयवर्गीय ,सोनू चौकसे, हरपाल सिंह राजपूत, प्रमोद सेन, प्रीति चौरसिया, आरती यादव, रामकुमार नंदवंशी , ने अपनी-अपनी बात रखी जिसे उच्च नेतृत्व एवं प्रशासन को बताए जाने का आश्वासन दिया गया।
प्रशिक्षण में डाॅ पिंकेष लता रघुवंशी, स्वाति दुबे, अनिरूद्व दुबे, पत्रकार रामगोपाल साहू , राजीव जैन, सत्येन्द्र पाण्डेय, विजी लावनिया, भूपेन्द्र मेहरा,राम दुबे, आदि पत्रकार ने वालिंटियर को प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित किया। ट्रेनिंग का संचालन विकासखण्ड समन्वयक निशा बहेकार एवं मेंटर अजय मालवीय, अनुराग नागर ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं