भिण्ड - मास्क नही तो सामान नही के तहत आव्हान कर किये मास्क वितरण
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) - कोरोना महामारी संक्रमण रोकने आमजनो को शासन-प्रशासन द्वारा समय समय पर दिशा-निर्देश जारी कर समझाइस दी जारी है । वहीँ इसके साथ समाजसेवी संस्था के समाजसेवी कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए अपने स्तर पर बिना प्रचार प्रसार के शांति से कार्य करने में जुटे हुए है । ऐसे ही समाजसेवी राधाकमल पुरोहित कस्बे अटेर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगो को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण के साथ साथ जरूरत मन्द लोगो की हर सम्भव मदद करने में लगे हुए है ।
सोमवार सुबह समाजसेवी राधाकमल पुरोहित ने कस्बे की दुकानदारों को मास्को का वितरण करते हुए कहा कि आप लोग अपनी दुकान पर मास्क लगाकर बैठे । आपकी दुकान पर जो ग्राहक सामान लेने आए अगर वह मास्क नही लगाए हुए है तो उसको मास्क लगाकर आने के लिए बोलो । वहीँ मास्क नही लगाए है तो उसे सामान मत दो । इससे यह होगा कि बाजार में खरीददारी करने आने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर आएगा । जिससे हम स्वयं , अपने परिवार,अपने गाँव,अपने प्रदेश एवं देश को कोरोना जैसी महामारी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है ।
Ater से मोहन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं