भिण्ड - कोरोना कर्फ़्यू पहुचा ग्रामीण क्षेत्रों में, चम्बल अटेर जैतपुर घाट किया सील
भिंड - ( हसरत अली ) - कोविड-19 महामारी से जूझते हुए शहरों पर अभी तक जो कर्फ्यू लागू हो रहा था । वो अब ग्रामीण अंचलों में भी प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जिसको पालन करने प्रशासन कोई कसर नहीँ छोड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से अटेर क्षेत्र के चिलोंगा, कदौरा, चोम्हो, ताल का पुरा गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने एवं अटेर मुख्यालय पर कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण के मद्देनजर स्वयं को आइसोलेट करने देखते हुए प्रशासन द्वारा बुधवार की सुबह से ग्रामीण अंचल में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया। जिसकी सूचना मंगलवार की शाम नायब तहसीलदार अनीश धाकड़, थाना प्रभारी संजय एक्का, सब इंस्पेक्टर अतुल भदोरिया ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ अटेर, प्रतापपुरा,परा,चोम्हो,उदोतगढ़ कस्बाई बाजरो में पहुच कर आगामी आदेश तक अपनी दुकानें बंद रखकर कोरोना संक्रमण की ग्रामीण अंचल में बढ़ती चेन को तोड़ने प्रशासन द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की।
*चम्बल घाट पर यात्रियों का जमघट, नदी कूदकर निकल रहे यात्रियों पर चालानी कार्यवाही*
शादियों का समय होने के कारण लोग शादियां अटेन्ड करने में नही चूक रहे हैं। जिस बजह से लोगो को मजबूरी में अपने घरों से बाहर निकल रहे है । इधर प्रशासन द्वारा अचानक ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू घोषित होने से हरकत में आए अधिकारियों ने पड़ोसी प्रांत उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चम्बल नदी के अटेर जैतपुर घाट पर पक्के पुल निर्माण कम्पनी द्वारा बनाए गए अस्थायी पुल तुड़वा देने से यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों का चम्बल नदी के दोनों ओर सेकड़ो की तादाद में जमघट लग गया । यात्री अपने दुपहिया वाहन, महिलाओ तथा बच्चों के साथ नदी में कूदकर निकलने को मज़बूर हो रहे हैं ।
*तब जाके रुके यात्री जब पुलिस ने संभाला मोर्चा।*
जानकारी मिलते ही अटेर पुलिस थाना से सब इंस्पेक्टर अतुल भदोरिया , आरक्षक विकास चौहान, अलकेश सिह, राजपाल, रामनरेश एवं महिला आरक्षक अर्चना के साथ चम्बल पर जाकर मोर्चा सम्हाला, कूदकर नदी पार कर रहे यात्रियों को समझाइश देकर निकलने से रोका । जिन यात्रियों ने जबरन नदी पार की कोशिश की उन्हें पुलिस थाने में लाकर उन पर चालानी कार्यवाही की है ।
इस सम्बंध में सब इंस्पेक्टर अतुल भदोरिया ने बताया कि चम्बल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ एवं मासभच्छी कछुए भारी तादाद में होने से नदी में कूदकर निकल रहे लोगो के साथ घटना घटित होने की आशंका है ।
वहीँ कोरोना कर्फ्यू के कारण सीमा सील है । जो लोग जबरदस्ती चम्बल में कूदकर निकल रहे थे । ऐसे करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर चालानी कार्यवाई कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है ।
नायब तहसीलदार ने परा में सब्जी की दुकानें कराई बन्द*
----------------------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार से कोरोना कर्फ्यू लागू होने पर मैदान में अपने अमले के साथ उतरे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी संजय एक्का ने अटेर बाजार में मोर्चा सम्हाला। चन्द दुकानदारों ने चोरी छुपे आधे शटर खोलकर ग्राहको को सामान देने वाले दूकान दरों को समझाया । इधर नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ पटवारी कमलेश गोले सहित पुलिस जवानों के साथ प्रतापपुरा, एवं परा के कस्बाई बाजार में दुकानें बंद कराई । परा में सब्जी की दुकानें खुली होने से उन पर लगी ग्राहको की भीड़ होने की स्थिति देखते हुए । नायब तहसीलदार ने सब्जी की दुकानें बंद कर उन्हें चार पहिया ठेला गाड़ी पर घर घर जा सब्जी बेचने की हिदायत दी ।
*ग्राम चीलोंगा में आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज वाले क्षेत्र को किया कंटेन्मेंट*
विगत दिनों आई कोरोना जाँच रिपोर्ट में अटेर क्षेत्र के चिलोंगा गाँव मे आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज निकले। जहाँ पर उनके घरों वाले क्षेत्र को बुधवार को नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ ने ग्राम चिलोंगा पहुँचकर कण्टाइन्मेंट क्षेत्र घोषित कर बेरिकेटिंग कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं