भिण्ड - चम्बल के अटेर-जैतपुर घाट पर यूपी सीमा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
भिंड/अटेर - ( मोहन सिंह ) - अटेर-जैतपुर घाट पर बिहार की नारायण दास कन्ट्रेक्शन कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे पक्के पुल में उपयोगी सामान को यूपी की सीमा में लेजाने के लिए बनाए अस्थायी पुल के पास से गुरुवार की दोपहर उत्तर प्रदेश की ओर खेरा राठौर पुलिस थाना की सीमा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है ।
अज्ञात के मिले शव के सम्बंध में यूपी के आगरा जिले के खेरा राठौर पुलिस थाना के प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है । उसके शरीर पर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई चोट का निशान नही है । इससे ऐसा लगता है कि मृतक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हुई हो ।
यहां बात दें कि बुधवार को जिस जगह से चम्बल नदी में लोग चोरी छुपे कूदकर निकल रहे थे । उसी जगह से गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है । कयास लगाया जा रहा है कि चम्बल में कूदकर निकलने के दौरान नदी में डूबकर मौत हो गई हो। यूपी पुलिस इससे इनकार नही कर रही है । बरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पीएम के लिए आगरा भेज कर मामल विवेचना में ले लिया है ।
अटेर से मोहन सिंह कुशवाह की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं