भिण्ड - सभी मास्क लगाएं और कोरोना को हराएं: नरेंद्र सिंह कुशवाह
भिण्ड - ( हसरत अली ) - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मास्क लगाने एवं कोरोना सावधानियों का पालन करने की जनता से आव्हान किया है। उन्होंने प्रदेश सहित जिले की जनता से कहा हैं मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूं। कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएं।
एक दूसरे के बीच उचित एवं सुरक्षित दूरी रखें बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने के लिए अपने परिवार, संबंधियों एवं अन्य को प्रेरित करें।
*मेरी सुरक्षा मेरा मास्क। मास्क लगाएं कोरोना हराए। मानवता जीतेगी, कोरोना हारेगा।
पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कोरोना के विरूद्ध जन-अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो, यह हमारा कर्तब्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी भी है। जन-जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को प्रभावी रूप से हरा पाएंगे। इस अभियान में स्वयं शामिल हों, अपने परिवार को शामिल करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। सरकार ने कोरोना की जांच उपचार आदि की पूरी व्यवस्था अस्पतालों में की हैं। परंतु हम चाहते हैं कि कोरोना का संक्रमण फैले ही नहीं।
इसके लिए आवश्यक है हम सभी मास्क लगाने जैसी सभी सावधानियों का पालन करें। श्री कुशवाह ने कहा है सभी लोग वैक्सीन लगवाएं जिससे हमें आगे चलकर कोई कठिनाइयां न हो । प्रदेश की और जिले की जनता के स्वास्थ्य लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान काफी चितिंत हैं। हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती हैं कि कोरोना की इस जंग में सभी सावधानियों और नियमों का पालन करते हुए जनहित में भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने ने क्षेत्र की जनता को संदेश पहुंचा कर आव्हान किया है कि पूरा देश आज कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस जंग को जीतने के लिए आप सभी से जन आशीर्वाद मांगते हुए आग्रह कर रहे हैं। 30 अप्रैल तक अपने परिवार के साथ घर में रहे ,सुरक्षित रहे। अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें | अटेर क्षेत्र में जितने भी टीकाकरण के लिए सेंटर बनाए गए हैं वहां हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद और प्रशासन की मदद के साथ वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगवाएं जिससे मध्यप्रदेश के साथ-साथ भिंड जिला कोरोना मुक्त हो सके, इसमें आप सभी की जनभागीदारी अति आवश्यक है | मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बाहर निकलें तो किसी भी व्यक्ति के संपर्क में ना आएं। अपने घर में ही सुरक्षा का कवच मास्क पहनकर कोरोना को हराएँ |
पूर्व विधायक कुशवाह ने अटेर क्षेत्र की जनता को जागृत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है । यह हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है | अतः मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि हम खुद सजग रहें और अपनों को सजग करें , साथ ही सरकार के नियमों का पालन करें |
उन्होंने ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन का हम सब लोग पालन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 मई से 18 वर्ष के आयु वाले लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है , हम सब इस आयु के और 45 से 60 वर्ष के आयु के लोग को वैक्सिनेशन सेंटरों पर पहुंचाकर वैक्सीन लगवाकर भिंड को कोरोना मुक्त करें अपने घरों में सुरक्षित लेकर इस लड़ाई को जीतें |
Bhind से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं