भिण्ड - पूर्व मंत्री ने लिखा कलेक्टर के खिलाफ सीएम शिवराज को शिकायती पत्र
भिण्ड - ( हसरत अली ) - लहार कोंग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को लिखा एक कलेक्टर के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र। नाराज़गी जताते हुए उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर की जमकर खिंचाई और पद की जिम्मेदारियों से आगाह कराया। डॉक्टर सिंह ने पत्र में कहा है ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक 22 बार फोन किया लेकिन कलेक्टर ग्वालियर ने एक भी बार रिसीव नहीं किया। उन्होंने ने आगे कहा कि मुझे कोई शौक नही की बेबजह कोल करूँ। मैंने दो सामाजिक कार्यकर्ताओं के जीवन रक्षा हेतु फोन किया था लेकिन मदद नही की।आप एक दंडाधिकारी है इस कोविड-19 महामारी आपदा समय में अगर तुम्हारा कॉल नहीं उठेगा तो लोगों तक मदद कैसे पहुंचेगी। आप जिस पथ पर हैं उस पद की जिम्मेदारी का ख्याल रखना चाहिए।
वही डॉक्टर गोविंद ने पत्र में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की प्रशंसा की, कि एक बार में ही श्री तोमर ने रिटर्न फोन किया और कार्यकर्ताओं मदद।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से अपील की है। नोकरशाही में इस तरह की जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों को सावधान करें कि इस आपदा घड़ी में जब भी कोई फोन आए तो तत्काल रिसीव करें। और परेशान हाल लोगों तक मदद पहुचाएं ।
कोई टिप्पणी नहीं