ओबेदुल्लागंज - महावीर जयंती आज, घरों में होगा णमोकार मन्त्र का जाप
ओबैदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - नगर में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी। लॉकडाउन की वजह से प्रशासन ने सभी धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों पर ऐहतियातन रोक लगा दी है, ताकि लोग जमा न हो सकें और कोरोना को हराया जा सके। इसे देखते हुए जैन समाज के लोगों ने महावीर जयंती पर बड़े धार्मिक अनुष्ठानों को रद्द कर दिया है। ।
जैन समाज ने निर्णय लिया है कि वह घरों में रहते हुए इस उत्सव को सामाजिक दायित्व के रूप में मनाएंगे और णमोकार मन्त्र का जाप करेंगे। श्री महावीर महावीर परमार्थिक ट्र्स्ट एवं जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन एवं अतिक्षय क्षेत्र भोजपुर के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप ने कहा, 'जैन समाज लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है। 'जियो और जीने दो' उनका मंत्र है। इसका समाज पालन करता है और अन्य समाज से भी अपेक्षा है कि वे इस मंत्र पर अमल करें और कोरोना वायरस से उपजे संकट को मात दें।' उन्होंने कहा कि इस बार वे घर में रहकर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। इसके लिए समाज को संदेश भी दिया गया है। सुबह आठ बजे से समाज के लोग अपने -अपने घरों की छतों, छज्जों जैन धर्म की ध्वजा पताका लहराएंगे ।
साथ ही जैन मुनि द्वारा किए जा रहे पूजा-पाठ, अभिषेक को लाइव देखेंगे। शाम को भी धार्मिक कार्यक्रम ऑनलाइन देखेंगे। घर- घर में णमोकार मंत्र का जाप होगा, व लोग घर में बैठकर पूजा-पाठ अनुष्ठान करेंगे। जैन धर्म नियमों का पालन करने वाला है। कोरोना वायरस के संकट के समय में जप, तप और स्वाध्याय के जरिए महावीर स्वामी की जयंती को मनाएंगे।
समाज के पूर्व अध्यक्ष सुखनंदन जैन बच्चूलाल जैन अशोक तामोट ऋषभ जैन नरेश जैन तरुण जैन समाज के लोगों से भी आह्वान करते हैं कि वे भी घरों में बैठकर नवकार मंत्र का जाप करें। और अपने घरों पर 24 दीप जलाकर भगवान महावीर का जन्म उत्सव मनाए ।
इस महावीर जयंती पर समाज की एवं अजित कुमारी जैन जिया बहन जी की तरफ से सरकारी अस्पताल में फलों का वितरण भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं