Top News

भिण्ड - 12 राशियों पर आधारित पौधों का किया गया रोपण


भिण्ड - (हसरत अली) - वसुंधरा श्रंगार करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में सोमवार को बारह राशियों के आधार पर प्लान की गयी नवीन वाटिका में एडिशनल एसपी खरपुसे व डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा ने समाजसेवियों के साथ मिलकर पौधा रोपण किया ताकि वाटिका को मूर्तरूप दिया जा सके। शहर में ये अपनी तरह की एक अनूठी पहल हैं।


समाजसेवी राहुल भारद्वाज ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि वृक्षारोपण में रुचि रखने वाले विशेष संगठन वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल एवं पौधों के पोषण और विकास के लिए आशु बीज भंडार ऊमरी को इस पुनीत कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सोमवार को जिनके तत्वाधान में कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया है। जिसकी लोगो ने सराहना की है।


 इस मौके पर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे, डीएसपी हेडक्वॉर्टर मोतीलाल कुशवाहा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार गणेश भारद्वाज, समाजसेवी राहुल भारद्वाज, समाजसेवी आनंद भारद्वाज, आज़ाद मण्डल पदाधिकारी दीपक मिश्रा, सौरव शर्मा, अजय यादव, अमित राजावत, अल्लू पचौरी,राघव उपाध्याय,गौरव जादौन, धर्मवीर यादव के अलावा पुलिस लाइन बल भी शामिल रहा।

पौध रोपण के दौरान एएसपी कमलेश खरपुसे ने कहा कि वृक्ष ही प्राणवायु का आधार है। जिस पर मानव जीवन टिका है। देश के हर नागरिक को अपने जीवन मे कम से कम दस वृक्ष लगाने चाहिए।


*किस राशि का कौन सा पौधा*

पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में तैयार की जा रही वाटिका में--

 मेष राशि के लिए आम, वृषभ के लिए गूलर, मिथुन के लिए बांस, कर्क के लिए आंवला,सिंह के लिए जामुन,कन्या राशि के लिए बेल, तुला के लिए मौल श्री, वृश्चिक के लिए खैर, धनु के लिए कदम,मकर के लिए कटहल, कुम्भ के लिए समी एवं मीन राशि के लिए नीम के अलावा भी अन्य औषधीय वाले पौधे जैसे अर्जुन,चिरौल,गूग्गल,अमरूद, मोंगरा आदि पौधों का भी रोपण किया गया।


वहीँ संगठन के शीर्ष पदाधिकारी हरे कृष्ण शर्मा ने रोपाई से पूर्व अधिकारियों को पौधों का महत्व बताते हुए सभी पेड़ पौधों का विधि विधान से पूजा अर्चना की है ।

कोई टिप्पणी नहीं