भोपाल - सहयोग समूह कोविड 19 से जुड़े हैं 200 युवा
भोपाल - ( सत्येंद्र पांडे) - कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लोगों को अस्पताल में बिस्तर से लेकर ऑक्सीजन दवाई से लेकर एंबुलेंस तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित लोगों के परिजन सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं, इन सबके बीच कुछ ऐसे युवा हैं जो लगातार कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। युवाओं की टीम लॉकडाउन को सार्थक करने और इस महामारी को समाप्त करने में अपना योगदान दे रही है। जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों के करीब 200 प्रतिभाशाली युवाओं की टीम कोरोना स्वयंसेवकों की भूमिका निभा रही है। शुभम चौहान ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर "सहयोग कोविड-19" समूह बनाया है, जिसके माध्यम से सदस्यगण प्रतिदिन अनेक लोगों की मदद कर रहे हैं।
समूह के सदस्य क्रिश धाकड़ ने बताया कि समूह के लोग प्रदेशभर के अस्पतालों में उपलब्धता का पता करते हैं एवं अस्पताल में बात करके मरीज के परिजनों को सही जानकारी देते हैं और भर्ती करवाते हैं। ये युवा ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं ऑक्सीजन की जानकारी के साथ प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना एवं डोनर उपलब्ध कराना, भोजन के लिए मदद करना आदि अनेक अत्यावश्यक कार्य कर रहे हैं। इस समूह में शामिल सदस्य अभिलाष ठाकुर, तपस्या वहपुरिया,मार्तंड मिश्रा, उमेश सोनी, दिगपाल सिंह, यश चतुर्वेदी, आशुतोष गुप्ता, सोहन दीक्षित, नीरज चौहान, मयंक शर्मा, आदि के साथ कई युवा इस सेवाकार्य में भागीदारी निभा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं