भिण्ड - कॉविड-19 के चलते विसारिया परिवार ने लड़की की शादी की स्थगित
भिण्ड - ( हसरत अली ) - एक ओर जहाँ लोग लॉक डाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते चोरी छुपे शादियाँ करके कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं समाज मे कुछ ऐसे भी जागरूक इंसान हैं, जो इस विभीषिका से बचने के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन को भी स्थगित कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
यहाँ बता दें कि ऊमरी थाना अन्तर्गत ग्राम पान सिंह का पुरा पोस्ट नुन्हाटा के विसारिया परिवार के मुखिया श्री राम स्वरूप विसारिया ने अपनी बेटी चन्द्रावली की शादी 12 मई ग्वालियर निवासी अरविंद अपोरिया से होना तय हुई थी। विवाह की सारी रस्मों रिवाज़ खरीददारी पूर्ण चुकी थी। यहाँ तक कि दोनों ओर की चिट्ठियो से करीबी रिश्तेदारों को सूचित भी कर दिया गया था । लेकिन जैसे ही 5 मई को जिले भर में धारा 144 और सम्पूर्ण लॉक डॉउन घोषडा हुई तो इन्होंने गाँव एवं दोनों परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से शादी तब तक के लिए आगे बढ़ा दी, जब तक कि लोक डॉउन में ढील नहीं मिल जाती ।
श्री रामस्वरूप विसारिया गाँव में रहते हुए सामाजिक रूप से जागरूक हैं। बता दें कि विसारिया दम्पत्ति ने स्वयं निरक्षर होते बेहद गरीबी और अभावों में भी अपने लड़के-लड़कियों को समान रूप से शिक्षा दिलवाई है। जिसमें उनका एक लड़का मनोज विसरिया जीवाजी विश्वविद्यालय से आदिवासी अस्मिता पर हिंदी विषय में पीएचडी अध्ययन रत हैं। तो वहीँ उनके बड़े बेटे डॉक्टर जितेन्द्र विसारिया यूजीसी नेट, पीएचडी भिण्ड एमजेएस कॉलेज में हिंदी विषय के विभागाध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है जितेंद्र को उनके कथा संग्रह 'नए सजन घर आए' पर 2015 में भारतीय ज्ञानपीठ का युवा नवलेखन अनुशंसा पुरस्कार भी मिल चुका है। वहीँ बिटिया का आज विवाह था। जो शहर के विवेकानन्द कॉलेज से नर्सिंग जीएनएम द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं।
Bhind से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं