भिण्ड/अटेर - ट्रांसफार्मरों में अचानक लगी आग समय रहते पाया काबू, बड़ा हादसा टला
भिंड - ( मोहन सिंह कुशवाह) - अटेर पुराने वाटरवर्क्स हनुमान मंदिर के पास रखे बिजली कम्पनी के चार ट्रांसफार्मरों में अचानक निकली चिंगारी आग की ऊंची-ऊँची लपटो में बदल गई । जिससे स्थानीय लोगों एव वहीँ ही चल रही सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर अपनी बारी के इंतजार में गेहूं से लदे ट्रेक्टरों-ट्रालियों को लेकर खड़े किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गई ।
मंगलवार की सुबह करीबन 9 बजे रिहायसी इलाके में रखे बिजली कम्पनी के चार ट्रांसफार्मरों में से किसी एक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते चारो ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया । आग की लपटें तथा ट्रांसफार्मरों के फटने की आशंका के कारण मौजूद लोगों की आग बुझाने की हिम्मत नही पड़ी । आग लगने की सूचना लोगो ने मोबाइल से बिजली कम्पनी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे लाइन मैंन राकेश यादव ने वहां मौजूद ग्रामीणों की सहायता से धू-धू कर जल रहे ट्रांसफार्मरों पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।
आग लगने के करीब 45 मिनट बाद जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड को चालक पुरन्दर सिह, फायरमैन अमरसिंह एवं जयकुमार के साथ लेकर पहुचे तब तक आग पर 80 प्रतिशत काबू किया जा चुका था । वहीँ आग की सूचना मिलने पर तत्काल नायब तहसीलदार अनीश धाकड़, कमलेश गोले पटवारी, एवं पुलिस जवानों ने मोके पर पहुँचकर अफरा-तफरी की स्थित को सम्हाला ।
उल्लेखनीय है आग से जलकर राख हुए चार ट्रांसफार्मरों में दो ट्रांसफार्मर कस्बे को पेयजल सप्लाई करने वाले बोरों के थे । जिनके आग से जलकर राख हो जाने से जब तक दूसरे नवीन ट्रांसफार्मर बिजली कम्पनी नही रखेगी तब तक कस्बे में पेयजल का संकट गहराना तय है । दो अन्य ट्रांसफार्मरों में एक निजी मोबाइल टावर के लिए तथा एक कस्बे के कुछ मोहल्लों में बिजली सप्लाई के लिए था ।
विदित रहे जहां ट्रांसफार्मरो में आग लगी उसी से सटा हुआ गेंहू खरीद केंद्र जिस समय ट्रांसफार्मरों में आग लगी उस समय वहां किसानों के गेंहू से लदे करीब आधा दर्जन ट्रेक्टर खड़े हुए थे । तथा एक ट्रक लोड हो रहा था । अगर कहीं कोई ट्रांसफार्मर फटता या कोई चिंगारीं निकल कर किसी वाहन के ऊपर गिरती तो वहां बड़ा हादसा घटित हो सकता था ।
Ater से मोहन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं