Top News

भिण्ड/अटेर - चार दिन पूर्व लगी आग में जले ट्रांसफार्मरों के बाद पेयजल का संकट गहराया


भिण्ड/अटेर - (मोहन सिंह कुशवाह ) - मंगलवार की सुबह कस्बे के बीच रखे चार ट्रंसफार्मरो में अचानक लगी आग से जलकर खाक हुए ट्रांसफार्मरों में दो ट्रांसफार्मर कस्बे की पेयजल की पूर्ति करने वाले बोरो के लिए थे । ट्रांसफार्मरों के जल जाने के चार दिन बाद भी प्रशासन एवं बिजली कम्पनी द्वारा दूसरे ट्रांसफार्मर नही रखे जाने से कस्बे में पेयजल का संकट गहराया गया है ।

    विदित हो बिजली कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही से मंगलवार 11 सुबह एक जगह रखे चार ट्रांसफार्मरों मे लगी आग से जलकर खाक होने से जहां कस्बे में पेयजलापूर्ति की समस्या विकराल रूप से पैदा हो गई है । वहीँ कस्बे में विधायक निधि से खनन कराए गए पाँच हैडपम्प बीते तीन महीने से अधूरे पड़े हुए है । 

  सरपंच गौरव राय का कहना है कि बिजली कम्पनी के जेई वी सरकार सहित कोई भी कर्मचारी मुख्यालय पर नही रहते। अगर उनके मोबाइल पर फोन किया जावे । तो घण्टी जाती रहती है किंतु फोन नही उठता है ।


कथन-

  अब संज्ञान में ये समस्या आयी है। अधिकारियों से कह कर ट्रांसफार्मर रखवा कर तत्काल निराकरण करवाता हुँ। 


डॉ सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिंड

कोई टिप्पणी नहीं