Top News

भिण्ड/अटेर - कलेक्टर-एसपी दौरे का असर, कराया बाजार बंद

 


भिण्ड/अटेर - (मोहन सिंह कुशवाह)  - कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामान्य दिनों की तरह खुल रहा अटेर बाजार कलेक्टर एसपी के दौरे से कुछ घण्टे पूर्व बंद कर दिया गया। अभी तक अनदेखी कर पुलिस प्रशासन इस पर ला परवाही बरत रहा था। गुरुवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अटेर पहुचने की खबर मिलते ही कोरोना कर्फ़्यू पर अमल करते हुए बाजार आनन फ़ानन में बन्द करा दिया । वहीँ अधिकारियों के पीते फेरते ही पुनः खुल गया ।

      दोपहर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कस्वा अटेर में कोरोना किल की समीक्षा बैठक के लिए आने की खबर मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस हरक़त में आयी और सक्रियता दिखाते  बाजार पूर्ण रूप से बन्द करा बाजार में घूमने वालो को आंख दिखाते हुए चेतावनी दे डाली । किन्तु जैसे ही अधिकारी द्वय दोपहर बाद वापिस हुए वैसे ही बाजार की दुकान पुनः खुल गयी । यहाँ बता दें कि जब से जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू हुआ है तब से बाजार सामान्य दिनों की तरह खुल रहा था । आज अधिकारियों के आने की सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस ने बेबजह घूमने वालो पर अंकुश लगाया । तभी लोगो की दलील थी कि काश प्रशासन प्रतिदिन इसी प्रकार सक्रिय होकर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराए तो अटेर में निकल रहे पाजिटिव मरीजो के निकलने पर अंकुश लग सकता है । उल्लेखनीय है अटेर कस्बे में अभी तक दर्जनभर लोग पाजिटिव हो चुके है । हालांकि वह अब ठीक भी हो रहे है ।


 अटेर से मोहन सिंह कुशवाह।

कोई टिप्पणी नहीं