Top News

भिण्ड - कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में चार दुकानों पर चलानी कार्यवाही


भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को कम करने ज़िला प्रशासन शक्ति बरत रहा है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशो का पालन करते हुए। बुधवार सुबह गांधी मार्केट व बजरिया इलाक़े में चार दुकानों पर 188 की कार्यवाही करते हुऐ पुलिस ने 7000 हज़ार रुपये का ज़ुर्रवाना बसूल किया। 

गॉल मार्किट पर भिखारी कलेक्शन, विशुद्ध कलेक्शन, बुलबुल कलेक्शन एक अन्य दुकान शामिल है। वहीँ इन दुकानदरों को ज़ुर्बाने के बाद शक्ति से हिदायत देकर वहीँ छोड़ भी दिया गया। साथ ही दुकानदारों से यह शपथ ली के आइंदा दुकान नहीं खोलेंगे। अन्य दुकानदारों को भी खोलने से मना करेंगे और मास्क भी लगाएंगे और दूसरों को भी लगवाएंगे।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट ।


कोई टिप्पणी नहीं