ओबेदुल्लागंज - विधायक पटवा की पहल पर एसडीएम ने ली समाज सेवियों एवं व्यापारी महासंघ के साथ बैठक
ओबैदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोविड-19 महामारी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा की पहल पर अनुविभागीय अधिकारी अनिल जैन ने नगर के समाज सेवियों एवं व्यापारी महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक का आयोजन नगर के थाना परिसर में किया ।
जिसमें तय किया गया वर्तमान मे कोविड महामारी को देखते हुए एक 10बेड का कोविड सेन्टर अतिरिक्त बनाया जाना चाहिए। जिसको लेकर एसडीएम अनिल जैन व बीएमओ डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने नगर के समाज सेवियों एवं व्यापारियों से आग्रह किया कि वह दस बेड का जो अतिरिक्त कोविड-19 बन रहा है उसमें सहयोग करें जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। उनके इतने कहते ही मात्र दस मिनिट में उपस्थित व्यपरियो ने दो लाख से अधिक मूल्य की स्वास्थ्य सामग्री देने की बात कि जिनमे से इस समय सबसे आवश्यक ऑक्सीजन फ्लो मीटर तुरंत एसडीएम एवं बीएमओ को भेंट किये एवं इसके अतिरिक्त जो भी स्वास्थ सामग्री की आवश्यकता होगी बह भी नगर के व्यापारी महासंघ द्वारा प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई है।
तो बही मिंटू अरोरा ने अपने पास रखा ऑक्सिजन गैस सिलेंडर भी अस्पताल को उपलब्ध कराया।
बैठक के दौरान नायब तहसीलदार मुकेश राज ,टीआई मनोज सिंह, राजीव जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, नन्दू पंडित, सुमित पचौरी,व्यापारी संघ के अशोक सेठी ,नीरज चावला, टोनी जैन,कालू भाई, विजय जैन,मिंटू अरोरा,जगदीश चांदनी,रतन मेघानी,सोनू मित्तल, सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि एवम समाज सेवी उपस्तिथ थे।
इसी प्रकार मण्डीदीप में भी एसडीएम ने बैठक ली जिसमे मण्डीदीप के व्यापारियों ने भी इसी तरह सहयोग किया एवं यहाँ मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ,व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विमल जैन, हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष जीवन लाल शर्मा, समाजसेवी गेंदालाल पाल ,विनोद जैन, व्यापारी महासंघ के सचिव रामकुमार शिवानी, व्यापारी महासंघ के प्रवक्ता अमित जैन, पवन श्रीवास्तव ,रमेश शिवानी, राजकुमार श्रीवास्तव, सोनू धर्मवाणी, एम एल शुक्ला, आदि मौजूद रहे।
यह सामग्री उपलब्ध कराएगा व्यापारी संघ-
ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ।
गेस सिलेण्डर
ऑक्सीजन फ्लो मीटर
ऑक्सीजन मास्क
नेबुलाजर मास्क
नेबुलाजर मशीन
ग्लूको मीटर
एन 95 मास्क
उक्त सभी सामग्री उपलब्ध कराने पर एसडीएम अनिल जैन ने कहा कि जिस जगह इस तरह के व्यापारी एवम समाज सेवी रहते हों उस जगह कोरोना जैसी महामारी को हराना कोई बड़ी बात नही जिन्होंने विधायक पटवा की एक पहल पर आयोजित इस आपातकालीन बैठक में चंद मिनटों में उक्त सामग्री देने पर सभी की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं