भिण्ड/अटेर - मूंग उत्पादक किसानो के मंसूबो पर ताऊ-ते तूफान ने पानी फेरा
भिण्ड/अटेर - (मोहन सिंह कुशवाह ) - क्षेत्र के किसानों में गर्मी के सीजन में मूंग पैदावार के प्रति बढ़ रहे रुझान से इस साल क्षेत्र में मूंग की पैदावार के रकबे में बढ़ोत्तरी भी हुई । इस साल फसल अच्छी होने के कयास भी किसानों द्वारा लगाए जा रहे थे । जिससे मूंग पैदा करने वाले किसानों ने अच्छे मंसूबे भी बनाना शुरू कर दिया था । परंतु बीते चार-पाँच दिन में अरब सागर से उठे ताऊ-ते तूफान से क्षेत्र में बदले मौसम के साथ ही शुरू हुई कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बरसात ने मूंग उत्पादक किसानों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है ।
बुधवार की सुबह हुई झमाझम बरसात के बाद दिनभर हुई रिमझिम औऱ रात 10 बजे के करीब डेढ़ घण्टे तक हुई मूसलाधार बरसात से मूंग के खेतों के लबालब हो जाने से कल तक जिन मूंग उत्पादक किसानों के चेहरे अपनी फसल को देखकर चमक रहे थे, उनके चेहरे मुरझा गए । मूंग उत्पादक किसान शौक़ीराम कुशवाह का कहना था कि हमारी मूंग की फसल में फली आना शुरू हो गई थी । किन्तु बीते चार दिनों में आए मौसम में बदलाब के बाद हो रही बेमोसम बरसात से पूरी फसल खराब हो गई । इस फसल के लिए तेज गर्मी एवं लू का मौसम लाभदायक रहता है । अभी खेत मे पानी भरा है । जिससे फसल नष्ट हो रही है । मौसम साफ होने पर बची-खुची फसल को कीट-पतंगे पैदा होकर फसल को चट करेंगे ।
खरीफ फसल के लाभदायक है बेमौसम बरसात
------------------------------------------------------------
मौसम के अचानक करबट लेने एवं बेमौसम बरसात होने से मूंग उत्पादक किसानो के चेहरों की चमक गायब हो गई है । वही खरीफ फसल की पैदावार करने वाले किसानों के चेहरों पर बेमौसम बरसात ने चमक बिखेर दी है । रामजस किसान का कहना है कि गर्मियों में हुई यह बेमौसम बरसात से अब खरीफ की फसल के लिए खेती की जमीन तैयार करने के लिए अब बरसात के मौसम तक इंतजार नही करना पड़ेगा ।
कथन
-------------------------------------------------------------
मौसम में बदलाब एवं बेमौसम हुई बरसात से अभी मूंग की फसल को अधिक नुकसान नही होगा । जिन खेतो में पानी भरा है वह खेतो से पानी निकाल दे । फसल को कीट-पतंगों से बचाने के लिए प्रो फेनोफोस 40 ई सी ( Prophenofos 40 E C ) का छिड़काव करें ।
सुरेश सिह तोमर
प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , कृषि विभाग अटेर
कोई टिप्पणी नहीं