Top News

भिण्ड - डॉक्टर की सलाह से ही ले दवा औऱ इंजेक्शन : नरेंद्र सिंह कुशवाह


भिंड - ( हसरत अली ) -  जिले में विकराल रूप धारण कर रहे कोरोना व अन्य संक्रमित विमारियों के चलते जिला चिकित्सालय में बड़े पैमाने पर जिले के अलाबा कई निकट बरती जिलों के मरीज भर्ती हो ने आ रहे हैं, बहुत से लोगो के फोन कॉल सुबह से आना शुरू हो जाते हैं। वो अपनी व्यथा सुनाते हैं और हम सम्भव प्रयास करते हैं कि लोगो को वेहतर उपचार मिल सके इसलिए समय समय पर हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए उनका हालचाल पूछते हैं डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के बारे में भी जानकारी लेते रहते हैं। यह बात पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कही है ।

       नरेंद्र सिंह ने बताया है कि ज़िला हॉस्पीटल में गम्भीर हालात में भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम पूछने मात्र से उन्हें बहुत बड़ी मानसिक शांति मिलती है तथा वो अपने आप को जल्दी ठीक होने के लिए स्वम् प्रेरित होते हैं, इसी तरह पेशेंट के साथ अगर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी समय समय पर भर्ती मरीजो उनके स्वम् के बारे में जानकारी लेते रहने से वो तनावमुक्त हो हो सकते है ।

    डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोग बिना डॉक्टरों के परामर्श से दवा व इंजेक्शन ले रहे है वो अनुचित है, दवा व इंजेक्शन हमेशा डॉक्टरों की सलाह पर ही लेना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं