ओबेदुल्लागंज - बायपास जंक्शन सर्विस रोड़ पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबेदुल्लागंज में बायपास जंक्शन की सर्विस रोड़ पर दोपहर करीब 12 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही युवा मंडीदीप राहुल नगर के निवासी थे।वह किसी कार्य से अपनी प्लैटिना बाइक एमपी 38 एमई 7750 से निकले थे।जो संभवतः गोहरगंज दिशा की ओर जा रहे थे।लेकिन ओबेदुल्लागंज बायपास जंक्शन अन्नपूर्णा ढाबे के सामने ब्रिज के समीप सर्विस रोड पर बाइक को पीछे से डंपर एमपी 37 जीए 1926 जोरदार टक्कर मार दी।सूत्रों के अनुसार डंपर ने बाइक सवारों को बचाने का प्रयास किया लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।जोरदार टक्कर से बाइक सवार मनीष(28)पिता राजेंद्र सिंह पटेल व ऋषभ पिता पप्पू पटेल(18) निवासी राहुल नगर मंडीदीप की मौके पर मौत हो गई।वही टक्कर के बाद डंपर नीचे खेत में जाकर पलट गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।घटना स्थल की तस्दीक के बाद शवो को शासकीय अस्पताल लाया गया।जहां से पंचनामा तैयार कर व पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंप दिया गया।वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।आपको बता दे घटना का एक मुख्यकारण बायपास जंक्शन की सर्विस रोड़ पर स्पीडब्रेकर का न होना भी रहा होगा।
बायपास पर पड़ने वाली सर्विस रोड़ पर जहां पासिंग है वहां पर ग्रामीणों ने ब्रेकर की मांग गई बार कर चुके है।इसके लिए किसान नेता राहुल गौर मगरपूछ द्वारा भी नायाब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंप चुके है।लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नही समझा।राहुल गौर का कहना है कि,सर्विस रोड़ पर पासिंग स्थानों पर ब्रेकर निर्माण से दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं