भिण्ड - ग्रामीण इलाकों में "किल कोरोना अभियान" जोरों पर
भिंड - ( हसरत अली ) - इन दिनों कोरोना संक्रमण के ख़िलाफ़ ज़िला प्रशासन की लड़ाई तेज़ होती जा रही है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम बलारपुरा में सोमवार को कोविड-19 "किल कोरोना अभियान" के तहत महिला कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर संपर्क कर प्रत्येक परिवार के सद्स्यों की स्क्रीनिंग कर वन टू वैन का टेंपरेचर नोट किया। 5 घंटे चले इस अभियान में ग्रामीण इलाके में लगभग ढाई सैकड़ा से अधिक घरों में निवास रत एक हज़ार सात सौ के ऊपर लोगो का तापमान चेक किया गया।
वही सामान्य लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी और सेनेटाइजर का उपयोग करने कहा अधिक टेंपरेचर वालों को डॉक्टर से मिलने एवं कोरन्टीन रहकर कोरोना जैसी महा बीमारी में सहयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान एन एम कल्पना चौहान, आशा नरवरिया,अरुणा देवी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला नरवरिया आदि ने भर पूर सहयोग किया।
,,,,हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं