भिण्ड/अटेर - पुलिस एवं प्रशासन की अनदेखी अटेर को बना सकती है जिले का कोरोना हॉटस्पॉट
अटेर - ( मोहन सिंह ) - कोरोना कर्फ्यू होने के बाद भी कस्बे में जिस प्रकार से सामान्य दिनों की तरह सुबह-शाम बाजार में अंधेरे अंधेरे दुकानदार पुलिस एवं प्रशासन को ठेंगा दिखा अपनी-अपनी दुकानें खोल रहे है ।
दुकानों पर जिस तरह से खरीददारों की भीड़ जुट रही है। इससे लगता है कि प्रशासन अनदेखी कर रहा है। इन हालातों से लगने लगा है कि आने वाले दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट अटेर कस्बा बनाने की संभावनाएं प्रबल हो रही है ।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज दिनों-दिन विकराल रूप धारण करते जा रहे हैं। जिसके चलते जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है । ताकी अनावश्यक रूप से घरो से बाहर घूमने एवं दुकानों को पूर्णतयः बन्द रखने के निर्देश जारी किए हुए है । कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगो को आवश्यक वस्तुए सब्जी, किराना तथा दूध की होम डिलीवरी करना तय किया है । किंतु अटेर कस्बे में सुबह-शाम अंधेरे में दुकानदार सामान्य दिनों की तरह अपनी दुकानें खोल रहे है । और दुकानों पर जिस प्रकार से खरीददारों की भीड़ बिना मास्क लगाए जुट रही है एवं दिनभर बाजार में बेबजह घूमने वालो की तादाद से लगता है कि प्रशासन दुकानदारों के आगे नतमस्तक हो गया गया है ।
शनिवार देर शाम कस्बा बाजार में यही हुआ कि दुकानदार अपने खोलकर बैठे हुए थे । और बाजार में लोगो के हुजूम लगे हुए थे। ऐसा लगता है कि कोरोना जैसी महामारी से दुकानदार बे खबर बने हुए है । यातना ही नहीं मुँह पर मास्क था और नही सोशल डिस्टेंसिग नजर आ रही थी । जब कि जानकारी अटेर पुलिस एवं प्रशासन को भी है । किंतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी अपने दायित्वो से नजरें चुरा रहे है।
अभी हमारी जानकारी में नही है । अगर कोई दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल रहा है तो दिखवाता हू ।
- संजय इक्का, थाना प्रभारी, पुलिस थाना अटेर
कोई टिप्पणी नहीं