Top News

ओबेदुल्लागंज - नगर के किराना व्यापारी संघ ने अस्पताल को किया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दान


 औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजो के साथ ही नगर में इन दिनों कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं ।

    लेकिन मरीजो की संख्या के अनुपात में सरकारी अस्पताल में शासन की तरफ से प्राप्त सुविधाएं नाकाफी हैं इसी को देखते हुए विधायक सुरेंद्र पटवा के आह्वान पर एसडीएम अनिल जैन, ब्लाक मेडिकल अधिकारी  अरविंद चौहान की पहल पर स्थानीय किराना व्यापारी एवं व्यापारी महासंघ सहित कई समाजसेवी आगे आए हैं और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण दान कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के मरीजों को उत्तम इलाज मिल पा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार शाम किराना व्यापारी संघ के द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन दान दी, जिससे यहाँ आने वाले मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम अनिल जैन ने कहा कि इस नगर के व्यापारियों एवं समाज सेवियों के द्वारा जिस तरह से आगे आकर स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं वह काबिले तारीफ हैं।

वही ब्लॉक मेडिकल अधिकारी अरविंद चौहान ने कहा कि जन सहयोग से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जनता के सहयोग से मिल रही सुविधाओं से आज हमारे डॉक्टर, हमारी टीम यहां आने वाले मरीजों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा पा रही हैं और आज हम नगर में 20 बेड का कोविड सेंटर चला पा रहे है,  मुझे गर्व है यहां के व्यापारियों पर, समाजसेवियों के ऊपर जो इस तरह से हर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

 इस मशीन देने के अवसर पर किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अशोक मित्तल, अशोक सेठी, राजीव जैन, नीरज चावला, विक्रम धाड़ी, अविनाश जैन टोनी,  कालू भाई,  सोनू मित्तल,  शंकर सेठी, हिमांशू कामरा सहित बड़ी संख्या में नगर के किराना व्यापारी उपस्थित थे।

सभी ने एसडीएम एवं बीएमओ को आश्वासन दिया कि इसके अलावा भी जो भी आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री की आवश्यकता होगी वह भी उपलब्ध करायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं