भिण्ड - नपा कर्मियों की लापरवाही, कई वार्डों में फैली गंदगी
भिंड - ( हसरत अली ) - कोरोना समय का फायदा उठाते हुए कुछ नपा कर्मियों ने अपने वार्डों में सफाई करना बंद कर दिया है। पूछे जाने पर सफाई कर्मी की अपनी दलील हैं कि लोकडाउन चल रहा है या दूसरी जगह ड्यूटी लगी है। जिससे कई वार्ड में गंदगी का आलम छा गया है। पिछले 20 दिन से पीड़ित वार्ड वासियो ने सफाई को लेकर नाराजगी भरा लिखा पत्र। दिया अधिकारियों को कहा चार दिवस के अंदर सफाई नहीं हुई तो करेंगे आला अधिकारियों को शिकायत।
पुरानी बस्ती निवासी मनोज सैंथिया ने बताया कि वार्ड क्रमांक 18,19, 20 में 20 दिन से कचड़े वाली गाड़ी नहीं आ रही है। जिससे नालियां चौक पड़ीं हैं । रोड पर कचड़े के बड़े बड़े ढेर लगे हैं। रास्ते की भी सफाई नहीं हो रही है। मुझे तो ऐसा लगता है कि भिण्ड में कोरोना से तो लोग कम मर रहे है। बीमारी से ज्यादा मरेगे।
आशीष सैंथिया,गोपाल सोनी ने कहा है कि नगर पालिका की नाकामी के कारण गंदगी से ज्यादातर गलियां बदहाल है। कोई सफाई कर्मचारी नही आता। नालियां चोक है रोड पर कचरा पानी मे वह कर बाहर आ रहा है।
विगत बीस दिनों से परेशान स्थानीय लोगों ने 181पर की शिकायत के बाद एक लिखित शिकायत आवेदन SDM को सौंपा है। लिखित शिकायत आवेदन 7 दिन की मोहलत दी है अगर निराकरण नहीं हुआ तो आ ला अधिकारियों को शिकायत करें इस दौरान मनोज सैंथिया,पवन दैपुरिया,मोनू बुधौलिया,चौधरी स्यामनारायन गली।सुधीर सैंथिया, कुलदीप सैंथिया, योगेश सैंथिया,दीपके सैंथिया,सैंथिया गली। हरदेश श्रीवास्तव पप्पू श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा, फौजदार गली। अशोक यादव,रामू यादव,प्रीतम बाथम,रविंद श्रीवास,नाई टोला। बल्लू खान,आजाद खान,फरमान,खान,बड़े लला, खान,नाला किनारा आदि मौजूद थे।
,,,,,,हसरत अली
कोई टिप्पणी नहीं