भिण्ड - चंबल नदी में डूबे युवक का नहीं लगा कोई सुराग
भिण्ड/अटेर - (मोहन सिंह कुशवाह ) शादी के 27 दिन बाद अपने मौसेरे भाई व अन्य रिश्तेदार युवक एवं मामा के यहां माँ के साथ भात-पला ( शादी के बाद की एक रश्म ) देने आया युवक शुक्रवार मामा के लड़के के साथ चम्बल नदी में नहाने आया नहाने उतरे तीनो युवक नदी के तेज वहाब में आकर डूब गए। तभी वहाँ मौजूद कुछ लोगो ने दो युवकों को निकाल लिया । जिसमे एक युवक की मौत हो गई और एक युवक नदी में ही डूब गया । जिसकी बीते 30 घण्टे से प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है । किंतु खबर लिखे जाने तक डूबे युवक का शव नही मिला सका था ।
बताया गया है कि चम्बल में डूबे लापता युवक खेमराज उर्फ राजू पुत्र श्रीपाल निवासी अम्बाह के चाचा पुरुषोत्तम राठौर के अनुसार लापता खेमराज अपनी चार छोटी बहनों का इकलौता भाई था । उसकी शादी 30 अप्रैल को हुई थी । शादी के बाद राजू अपनी माँ , मौसेरा भाई अर्जुन एवं एक अन्य रिस्तेदार युवक बृजकिशोर के साथ अपने मामा शोभाराम के यहां हिम्मतपुरा आए थे । लापता राजू अम्बाह में एक दुग्ध डेयरी पर मजदूरी करता था । दूसरे अर्जुन उसका मौसेरा भाई था जो घर मे तीन भाइयों में सबसे छोटा था दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था ।
*पुलिस एवं प्रशासन के सामने भी नदी में कूदकर निकल रहे लोग*
-----------------------------------------------------------
चम्बल नदी अटेर घाट पर जनपद पंचायत द्वारा ठेका पर संचालित कराई जाने वाली नाव का इस वर्ष हुए ठेके को किन्ही कारणवश निरस्त कर देने के कारण नाव का संचालन बन्द होने एवं कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन में नदी पर निर्माणाधीन बृहद पक्के पुल निर्माण कम्पनी द्वारा बनाया गया अस्थायी पुल को बंद कराने के बाद लोग नदी के एक पार से दूसरी पार जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है । शनिवार को नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही थी । उस समय नदी पर प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में लोग नदी में कूदकर निकलना जारी था । किंतु जैसे ही पत्रकार घटना स्थल पर पहुँचे तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया और नदी में कूदकर निकल रहे लोगो को रोका ।
कथन -
लापता युवक की तलाश के लिए ग्वालियर से दूसरी गोताखोरों की टीम बुलाई गई है । जो रविवार की सुबह आकर लापता युवक की नदी में तलाश करेगी ।
उदयसिंह सिकरवार एस डी एम अटेर
कोई टिप्पणी नहीं