रायसेन - डाक्टरों की मेहनत से स्वस्थ हुऐ गंभीर संक्रमित, डाक्टरों को बताया भगवान
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - रायसेन जिले के नगर मंडीदीप के सिविल अस्पताल अंर्तगत कोविड केयर वार्ड से कल 18 मई को 4 संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर को रवाना हुऐ। इन सभी स्वस्थ हुऐ जनों ने भर्ती रहने के दौरान अस्पताल के प्रबंधन और डाक्टर्स की मुक्तकंठ से सराहना की और आभार प्रकट किया।
स्वस्थ हुए जनों के अनुसार, शेर सिंह राजपूत आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम सलकनी, दिनांक 7 मई को फेफड़ों में 60% संक्रमण और आक्सीजन लेवल 65 के साथ अतिगंभीर अवस्था में अस्पताल में लाये गये थे। करोना सहित डायबिटीज के मरीज होने के कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा था। आते ही उन्हे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर भी रखना पडा। मंडीदीप कोविड केयर सेंटर के डाक्टरों ने डा. शलभ तिवारी के मार्गदर्शन में उपचार प्रारंभ किया और स्वास्थ्यलाभ लेते हुए वे कल डिस्चार्ज हो कर घर पहुंच गये। इसी प्रकार 2 मरीज श्री घिसिलाल 55 वर्ष निवासी मूंडला एवम श्री घासीराम 70वर्ष निवासी सेमरी कलां को उपचार के बाद स्वास्थ लाभ होने पर छुट्टी की गयी।
संक्रमण की एक और चुनौती के रूप में मरीज प्रीति पांडे 37 वर्ष निवासी इंडस टाउन भी अस्पताल में भर्ती हुईं, जिन्हे 17 वर्षों के इंतजार के बाद सात माह का गर्भ है, गभीर स्थिति में उन्हे मंडीदीप कोविड केयर वार्ड में 9 मई को भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों के साथ अस्पताल की स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति मीना ने मरीज को एक चुनौती के रूप में लेकर सतत निगरानी एवं उपचार के आथ स्वस्थ किया। श्रीमति पांडे को भी कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
ज्ञात हो कि जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप के चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवा और सुविधाओं ने किसी भी म॔हगे निजी अस्पताल से बेहतर छवि का निर्माण किया है। डा. शलभ तिवारी और उनके सभी सहयोगियों की कुशलता और उर्जावान प्रयासों की सराहना सभी डिस्चार्ज हुए मरीज कर रहे हैं और सभी डाक्टर्स को भगवान का रूप कह कर धन्यवाद दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं