Top News

ओबेदुल्लागंज - नगर को मिली दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन


ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - संकट के समय अगर प्रबुद्ध जन एवं सक्षम लोग प्रयास करें तो बड़े से बड़े संकट से पार पा सकते हैं,  इसी सेवा भाव आप को ध्यान में रखते हुए भोपाल के विभिन्न शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापकों द्वारा निर्मित 'जीतेंगे हम' समूह द्वारा नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब्दुल्लागंज में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन समर्पित की गई।


*समूह के प्रति बीएमओ ने किया आभार व्यक्त* -


 इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय भोपाल में पदस्थ प्राध्यापकों  द्वारा निर्मित 'जीतेंगे हम' समूह के प्रति ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.अरविंद चौहान ने कृतज्ञता व्यक्त की,और कहां की  इस प्रकार के प्रयासों से समाज में सकारात्मक वातावरण बनता है, ऑक्सीजन मशीन मिलने से मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा, एक लाख की अधिक राशि के यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कई मरीजों के काम आ सकेंगे । 

डॉ.चौहान ने सृजन भदोरिया, शुभम चौहान के प्रयासों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।


यह रहे उपस्थित-


 इस अवसर पर सृजन भदौरिया, एसडीएम अनिल जैन, बीएमओ डॉ अरविंद चौहान, कोरोना वॉलिंटियर शुभम चौहान,नेशनल यूथ वॉलिंटियर सचिन चौहान ,सौरभ चौहान, प्रशांत नागर, कमलेश मेघानी सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं