Top News

भिण्ड - रासेयो स्वयंसेवक कर रहे युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित


भिंड - ( हसरत अली ) -  जिला चिकित्सालय में सेवा भारती आपदा सेवा समिति के सहयोग से तीन युवाओ ने किया रक्तदान जिसमें अनिल मांझी,सोनू बघेल,हरी सिंह को शासकीय एमजेएस स्ना.महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 02 के स्वयंसेवक राहुल राजपूत के रक्तदान  करने में अहम भूमिका रही। यहाँ बता दे कि इन,तीनो युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया गया।

 जान करी देते हुए राहुल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण देश दुनिया मे वैसे ही निरंतर मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है।  ऐसे मुश्किल समय में युवाओ को आगे आकर समाजहित को ध्यान में रखते हुए रक्तदान जैसे नेक काम के लिए आगे आना चाहिए। जिससे इत्तफाकन किसी जरूरत मन्द व्यक्ति को जीवन मिल सके। इस दौरान उनके साथ रामकुमार भदौरिया,अतिराज सिंह नरवरिया मुख्यरूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं