ओबेदुल्लागंज - गर्भवती महिला और गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर हुआ 100% वैक्सीनेशन
ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैरसिया में 100% वैक्सीनेशन हो गया है।इस पंचायत में गर्भवती माताओं और गंभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष नहीं है।जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया शनिवार को कि,यह ग्राम पंचायत जिला रायसेन और जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की प्रथम पंचायत है।
जिसमें 100% वैक्सीनेशन हो गया है। ग्राम पंचायत के प्रधान उत्तम सिंह राजपूत, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत बैरसिया के सचिव लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा,पंचायत समन्वय अधिकारी सिकुंदा एक्का,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता विश्वकर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के पूरे प्रयास से यह संभव हो सका।
वही शनिवार के दिन 12 ग्राम पंचायतों जिनमे अमोदा, बीलखेड़ी,अंबाई, पारखेड़ी, मेंदुआ, कीरतनगर, बैरसिया, पोलाहा, पड़ोनिया, नांदोर, बेगमपुरा और ग्राम पंचायत बोरपानी के ग्राम लुलका में वैक्सीनेशन हुआ।सभी पंचायतों में आज के लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ।इन 12 ग्राम पंचायतों में लक्ष्य 2550 था जिसके विरूद्ध 2838 वैक्सीनेशन हुआ। शत प्रतिशत आदिवासी इलाके ग्राम लुलका में भी वैक्सीनेशन के प्रति पूरा उत्साह देखा गया आज का लक्ष्य 200 पूर्ण होने के बाद भी लंबी लाइन लगी रही।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर उमाकांत भार्गव, पी सी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन, एसडीम अनिल जैन,बीएमओ डॉ अरविंद चौहान द्वारा ग्राम पंचायत की पूरी टीम को एवं ग्रामवासियों को 100% वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली पंचायत होने का गौरव प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी गई।वही सभी के प्रयासों और समझदारी की सराहना की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं