ओबेदुल्लागंज - वेक्सिनेशन महाभियान, 12600 के निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगे टीके
औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-पूर्व मंत्री व भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के द्वारा भोजपुर विधानसभा में सोमवार के दिन वेक्सिनेशन महाभियान की सफलता उनकी कार्यकुशलता के तहत संभव हो सकी जो शत प्रतिशत से अधिक सफल रही आपको बता दे,विधायक श्री पटवा द्वारा इस अभियान के तहत विधानसभा के प्रशासनिक अधिकारियों,स्वास्थ्यकर्मियों,समाजसेवीयो के साथ बेहतर तालमेल के साथ ओर उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करके यह लक्ष्य को पाया जा सका है।
विधायक श्री पटवा ने स्वयं अपने द्वारा चयनित 27 स्थानों पर जाकर लोगो का उत्साहवर्धन किया व वेक्सिनेशन करवा रहे लोगो की तारीफ की।आपको बता दे,ब्लाक औबेदुल्लागंज में कोरोना की रोकथाम और ब्लाक को कोविड मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर जोरो की तैयारियाँ विगत दिनों से की जा रही थी।जिसमे राजस्व, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन आदि विभागों नें इसके लिए कठिन मेहनत की जिसका रंग 21 जून को दिखा।ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत 41 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी।
इनमें औबेदुल्लागंज के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कन्या विद्यालय और कम्युनिटी हॉल के साथ मंडीदीप में के सामुदायिक भवन गणेश चौक,शासकीय कन्या उच्च माध्मिक विद्यालय,सतलापुर, राहुल नगर,सिमराई, सरांकिया के शासकीय विद्यालय, औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया, लुपिन, एचईजी, अनंत, वर्धमान, सागर,नाहर, क्रॉन्पटन यूनिट, इंसुलेटर,एंड्रिट्ज हाइड्रो, नेटलिंक आदि कंपनियों में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए ऐसे 41 स्थान शहरी एवं ग्रामीण थे।
बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान सोमवार के महाभियान के बारे में बताया कि,ब्लॉक ओबेदुल्लागंज में तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों,कोरोना वालेंटियर, जनअभियान परिषद के सदस्यों व सभी सेंट्रो के बेहतर तालमेल व सहयोग से जिला रायसेन के ब्लॉक ओबेदुल्लागंज में टीकाकरण महाअभियान सबसे बेहतर रहा।जिसमे लक्ष्य से अधिक टीके लगे।21 जून को ब्लॉक ओबेदुल्लागंज में बनाए 41 टीकाकरण केंद्रों के 12600 के लक्ष्य से अधिक 13532 लोगो का टीकाकरण किया गया।यह लक्ष्य से अधिक रहा।
आपको बता दे,टीकाकरण महाभियान 21 जून से 30 जून चलेगा।इस सफलता में एसडीएम अनिल जैन,नायाब तहसीलदार मुकेशराज,एसडीओपी मलकीत सिंह,सभी थानों के प्रभारी,आरक्षक,स्वयंसेवी,जनअभियान परिषद के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं