Top News

ओबेदुल्लागंज - सीएम करेंगे मंडीदीप में ल्युपिन द्वारा तैयार 60 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण


ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के ल्युपिन फाउंडेशन के तहत मंडीदीप में तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।आपको बता दे,60 बेड ये युक्त इस आधुनिक केयर सेंटर के लिए ल्युपिन द्वारा अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत नगर के लोगो के लिए यह बड़ी सौगात दी गई।

इस कोविड केयर सेंटर में 25 ओक्सीजन बेड के साथ 01 वेंटीलेटर बेड एवं 10 बेड बच्चों के लिए अलग से बनाये गए है।इसके लिए भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा विशेष प्रयास किये गये उनके आत्मीय आग्रह व सक्रियता से यह संभव हो सका है।विधायक श्री पटवा ने मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि,कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ई-माध्यम से किया जाएगा।

आपको बता दे,इस लोकार्पण के लिए बीते दिनों विधायक श्री पटवा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात भी की थी।अब इस केयर सेंटर का लोकार्पण 26 जून शनिवार के दिन  दोपहर 12 बजे किया जाएगा।इस सेंटर को ल्युपिन द्वारा बहुत ही बढ़िया बनाया गया है।वही विधायक श्री पटवा ने इसके लिए ल्युपिन का आभार जताया है व इसे प्रेरक व सामाजिक प्रतिबद्धता का कार्य बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं