ओबेदुल्लागंज - सीएम ने किया मंडीदीप में ल्युपिन द्वारा तैयार 60 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का ई-लोकार्पण
ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के ल्युपिन फाउंडेशन के तहत मंडीदीप में तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ई-लोकार्पण शनिवार के दिन किया गया।आपको बता दे,60 बेड ये युक्त इस आधुनिक केयर सेंटर के लिए ल्युपिन द्वारा अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत नगर के लोगो के लिए यह बड़ी सौगात दी गई।
कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया उन्होंने कहा कि,यह जनता की सच्ची सेवा है।ल्युपिन परिवार की ओर किया गया यह कार्य काफ़ी सराहनीय है।कोविड से कई परिवार पर दुःख के पहाड़ टूटे है।भगवान न करे इसकी आवश्यकता हमें पड़े ऐसे प्रयास किये जायें।लेकिन जनता के लिए समर्पित इस कार्य को खाली कोविड के लिए उपयोग न किया जाए बल्कि यह स्वास्थ्य विभाग की टीम ओर हमे सुनिश्चित करना है की इसे अन्य उपयोग के लिए भी चालू रखा जाए।
आपको बता दे,इस कोविड केयर सेंटर में 25 ओक्सीजन बेड के साथ 01 वेंटीलेटर बेड एवं 10 बेड बच्चों के लिए अलग से बनाये गए है।इसके लिए भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा विशेष प्रयास किये गये उनके आत्मीय आग्रह व सक्रियता से यह संभव हो सका है।लूपिन फाउंडेशन द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में बच्चो को खेलने के लिए खिलौनो एवं अन्य खेल सामग्री के साथ एक अलग से कमरा बनाया गया है।
सामान्यत देखा जाता है कि,कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के परिजनों के लिए कोई सुविधा नहीं होती मगर इस कोविड केयर सेंटर में प्रत्येक मरीज के परिजनों को रुकने की व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम का शुभारंभ मंडीदीप में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने माँ सरस्वती और ल्यूपिन फाउंडेशन के संस्थापक स्व. श्री देशबंधु गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वही कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, ल्युपिन के ईडी श्री सीताराम गुप्ता तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री बीएमओ अरविंद सिंह चौहान,मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान के साथ ल्युपिन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सुशिल डोंगशनवार प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेट अमर सिंह विश्वकर्मा व फील्ड सुपरवाइजर राहुल नागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह तथा ल्युपिन के ईडी सीताराम गुप्ता द्वारा भी संबोधित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा द्वारा वर्चुअली संबोधित किया गया।वही विधायक श्री पटवा ने इसके लिए ल्युपिन का आभार जताया है व इसे प्रेरक व सामाजिक प्रतिबद्धता का कार्य बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं