भिण्ड - पूर्व विधायक के भतीजे सहित तीन लोगों पर लूट का मामला दर्ज
भिंड- ( हसरत अली) - थाना लहार अंतर्गत बीती रात्रि पूर्व विधायक के भतीजे सहित तीन बदमाशों ने डम्फर फायरिंग कर रोका फिर चालक के साथ की लूटपाट चालक किसी तरह चंगुल से भागने में हुए सफल तो डम्फर ले उड़े बदमाश फरियादी की रिपोर्ट पर लहार थाना पुलिस ने धारा 341 336 392 व 34 व 11/13 मध्य प्रदेश डकैत अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़रियारी रामप्रताप पुत्र नाथू सिंह राजावत (58) निवासी ग्राम विजपुरा थानां लहार में आकर एक आवेदन पत्र के हवाले से बताया कि संजीव ठेकेदार सीपी राजपूत और दीपू राजपूत निवासीगण ग्राम मलपुरा थानां लहार के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया है। आवेदक में रामप्रताप पुत्र नाथू सिंह ने बताया कि वे खेती - किसानी का काम करते है एवं अपने पुत्र विजय द्वारा एक डम्फर जिसका नंबर UP78 CT 2984 है जो कानपुर से किराए पर लिया जाकर रेत परिवहन में चलाते है।
दिनांक 4 मई को रात्रि 11 से 12 के बीच मे डंफर से रोकड़ लेने महाराणा प्रताप चौराहे से आगे प्रग्रेसिव स्कूल की तकरफ जा रहा था तभी सामने से जैसे ही हमारा डम्फर आया। पीछे से काले रंग की स्कार्पियो और काले रंग की फोरचनेर अन्तियन पूरा की तरफ से आई और उनमें से संजीव ठेकेदार सीपी राजपूत व दीपू राजपूत निवासीगण मल्लपुरा आये उन्होंने तीन हवाई फायर करके डम्फर को रोका और उसमें मौजूदा ड्राइवर बंटू यादव को उतारकर मारपीट की तथा डम्फर लूटकर मिहोना की ओर ले गए।
किसी तरह घटना स्थल से बंटू यादव भाग निकला। मैंने अपने पुत्र विजय को खबर की कल से आज तक डम्फर की तलाश की लेकिन नही मिला संजीव उंसके साथियों ने ड्राइवर से कितनी रोकड़ छुड़ाई यह चालक ही बता पायेगा। वही डम्फर की कीमत 35 लाख बताई जाती है। विदित हो संजीव ठेकेदार एक आदतन अपराधी व सजायाफ्ता अपराधी है उंसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है
,,,,,भिंड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं