भिण्ड - मामा द्वारा चलाई गई बंदूक की गोली से भांजी की मौत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - बड़ी खनर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहाँ, मामा द्वारा चलाई गई बंदूक की गोली से भांजी की मौत हो गई है ।
मामला भिंड जिले के भारौली थाना अंतर्गत सीता राम का पुरा ग्राम का है ।
जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले हुई घटना में 10 वर्षीय रागिनी की गोली लगने से मौत हो गयी थी।
मामाओं के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर उपजा विवाद एक मामा ने दूसरे पर किया था फायर ।
जानकारी के अनुसार आरोपी बुद्धे सिंह ने घटना के बाद अपने साथियों के साथ बीहड़ में चुपचाप बच्ची को दफना दिया था ।
पंचायत ने पुलिस से छुपाकर आरोपी को 45 दिन गांव से बाहर रहने व गंगा नहाने का सुनाया था पंचायती फरमान।
मामले की भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में डीएसपी हेड क्वार्टर मोती लाल कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना प्रभारी के साथ बच्ची के शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश व जांच पड़ताल जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं