Top News

भिण्ड - इस संकट के दौर में आपकी सेवाओं के लिए सदैव रहूंगा ऋणी - ज्योतिरादित्य सिंधिया


भिण्ड - ( हसरत अली ) - मध्यप्रदेश में तीन दिवस के दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को भिंड में सारा दिन शोकाकुल परिवारों से मिलते रहे।  इस दौरान उन्होंने लगातार 2 माह से कोरोनाकाल में कार्य कर रहे कै. माधवराव सिंधिया सेवा मिशन वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया और वहां उपस्थित स्वास्थ्य स्टाफ एवं मिशन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वेक्सिनेशन सेंटर के संयोजक डॉ रमेश दुबे ने वेक्सिनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में श्रीमंत सिंधिया को अवगत कराते हुए कार्यरत स्टाफ एवं समाजसेवियों से परिचय कराया।

इस अवसर पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से उनकी कार्यपद्धति के बारे में जानकारी ली वहीँ मिशन कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए, श्री सिंधिया ने कहा कि कोरोना के इस भीषण महामारी के दौर में आपकी सेवाओं के लिए हम सब सदैव ऋणी रहेंगे,  उन्होंने डॉ दुबे के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दी और कहा हम सबका उद्देश्य केवल जनसेवा है। जिसके लिए कै माधवराव सिंधिया मिशन के कार्यकर्ता दिन रात समर्पणभाव से कार्य कर रहे हैं।

वेक्सिनेशन के लिए उपस्थित जनता से रूबरू होते हुए श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि कोरोना से बचाव केवल मास्क पहनने,हाथ साफ रखने और वैक्सीन लगवाने से ही हो सकता है। इसलिए हम सभी को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा।

राज्यसभा सांसद के साथ निरीक्षण के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर भी साथ थे। वहीँ एडवोकेट रामदास सोनी, डॉ तरुण शर्मा, राधामोहन चौबे, अनिल कटारे, उदयवीर सिंह,कुलदीप कुशवाह, राहुल भारद्वाज, दिलीप बौहरे, विकास शर्मा, आनंद भारद्वाज, भूरे गुबरेले, छुट्टन तोमर,लटूरी शर्मा, राहुल जैन, अजय दुबे, अनिल दुबे आदि मिशन के समाजसेवी उपस्थित रहे।


भिंड से हसरत अली

कोई टिप्पणी नहीं