भिण्ड - सराफा मार्केट की दो दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया
अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह) - कस्बे के सदर बाजार स्थित सोने-चाँदी की दो दुकानों पर रात अज्ञात चोरों ने पुलिस थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर दो दुकानों में चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज दे दिया है । बाजार में एक ही रात में हुई दो दुकानों में चोरी की वारदात से दहशत में कस्बे के दुकानदारों ने विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखी ।
थाना अटेर अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने सदर बाजार अटेर में सोने-चाँदी की दो दुकानों में चोरी कर सनसनी फैला दी । चोरों ने अजय सोनी उर्फ बल्लू पुत्र मुन्नालाल सोनी की दुकान के दरवाजे पर लगे तालो में एक ताले के कुंदे की साँकल फ़नर से काटने का प्रयास विफल होने पर दूसरे ताले को तोड़ा जो टूट गया । उसके बाद दूसरा ताला नीचे एवं एक ताला अंदर का नही टूटने पर दरवाजे के किवाड़ों के कब्जे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जिससे दुकान के बाहर तक रुपए बिखरे मिले ।
उसी रात चोरों ने दूसरी चोरी की वारदात को गोपाल सोनी पुत्र राजेश सोनी की दुकान में अंजाम दिया । यहां चोरों ने पहले दुकान की छत पर शायद बैठकर शराब पी क्योंकि छत पर एमडी ब्रांड की हाफ खाली बोतल, नमकीन के अधूरे पाउच एवं बीयर की दो खाली केन पड़ी मिली, चोरों ने पहले दुकान की छत तोड़ने की कोशिश की है किंतु छत पुराने लेंटर वाली मजबूत होने से नही टूटने पर । दुकान के साइड माता के मंदिर का ताला तोड़कर उसके परिक्रमा मार्ग की तरफ से दीवार तोड़ दुकान में घुसे है । दोनों दुकानों में चोरी होने की घटना का पता सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने आए तब पता चला पुलिस को सूचना दी ।
दहशत में दुकानदारों ने विरोध स्वरूप रखी अपनी दुकानें बंद
------------------------------------------------------------
सदर बाजार में दो दुकानों में एक साथ चोरी होने की वारदात से दहशत में आए दुकानदारों ने पुलिस के ढुलमुल रवैया एवं रात को बाजार में गश्त नही होने तथा पूर्व में बाजार में हुई चोरियों के अभी तक ट्रेस नही होने के विरोध में सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी । जिससे लोगो को अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुए लेने के लिए परेशान होते देख गया । हालांकि दोपहर बाद धीरे-धीरे सभी दुकाने खुल गई । केवल सराफे की छोड़कर ।
कोई टिप्पणी नहीं