ओबेदुल्लागंज - जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने की धरपकड़, मौके से दो लोगों को पकड़ा
औबेदुल्लागंज -(सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज व उसके आसपास के सुनसान व जंगली स्थानों पर अवैध जुआ खेले जाने की सूचना आम हो चली थी।कई प्रबुद्ध लोगो का मानना था कि कोरोना कर्फ्यू के बीच के इस समय को जुआरियों खेलने व खिलाने वालो ने अपना पैसे कमाने का जरिया बना लिया था।लगातार अपुष्ट सूचनाओं के बीच पुलिस को स्पष्ट सूचना प्राप्त हुई। जिसकी तस्दीक में पुलिस ने दबिश दी जहाँ दबिश देकर सफलता प्राप्त की है।
बीते दिन जुए की सूचना नूरगंज पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना में पता चला कि ग्राम टिगरिया व दीवटिया के बीच जंगल मे गाड़ियों के आने जाने की आवाजाही बनी हुई है। कई लोग आ जा रहे हैं।
सूचना के पुख़्ता होने के बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश दी वहां पर कई लोगो के द्वारा जुआ खेला जा रहा था। थाना प्रभारी नूरगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से दो लोगों को पकड़ा गया इसके साथ ही दो मोटर साइकिल, दो मोबाइल व 3700 रुपये मौके से जब्त किये गये।वही पूछताछ में अन्य चार लोगों का नाम भी आया है।
पुलिस द्वारा कायमी कर ली गई है, इसके साथ ही मामले की विवेचना जारी है। सूत्रों के अनुसार ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में जुआ जोरों पर चल रहा है, जो आसपास के सुनसान इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रहा है। वहीं पता लगा है कि, इसमें ओबैदुल्लागंज के कई बड़े नाम खेलने और खिलाने वालो है।
वहीं जानकारी लगी है कि दबिश की सूचना के बीच कई लोग मौका देखकर फरार हो गए।वही समाज के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की धरपकड़ लगातार की जानी चाहिए क्योंकि जुआ एक सामाजिक बुराई है। वहीं जनता ने नूरगंज पुलिस की कामयाबी की प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं