Top News

भिण्ड - अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल टूटने की कगार पर

भिंड - ( हसरत अली ) - अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल की अब हवा निकलती दिखाई दे रही है। क्योकि निजी अस्पताल के डॉक्टर्स  आशा ऊषा सह्योगनी की मीटिंग बुलाकर उनको काम पर आने की सलाह दे रहे हैं ।जिसके एवज में लंबा परसेंटेज भी तय किया जा रहा है।  सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा है वीडियो वायरल।


गौरतलब है कि प्रदेश संगठन के आवाहन पर 1 जून से जिले की लगभग 1350 एन एच एम के तहत स्वास्थ्य काम करने वाली आशा ऊषा सह्योगनी कार्यकर्ता है अति आवश्यक अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही हैं। उन्होंने पूरी तरह से अपना काम बंद कर जिला चिकित्सालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।


लेकिन इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अब रूपरेखा बदलती जा रही है क्योंकि जिला हॉस्पीटल में कार्यरत कुछ डॉक्टरो के कहने पर कुछ डॉक्टर अपने निजी हॉस्पिटलों में इन आशा, ऊषा एवं सह्योगनी कार्यकर्ताओं की ताबड़तोड़ मीटगें बुला रहे हैं जिसमें आशा कार्यकर्ताओं का काम पर लौटने को लेकर प्रलोभन दिया जा रहा है।

हालांकि अभी भी कुछ ऐसा छुपा चोरी काम कर रही है वही उनसे कहा जा रहा है कि आप लोग तो काम पर लौटे हमारे यहां मरीज लाओ इसके एवज में लंबी परसेंटेज की रकम भी आपको चुकाई जाएगी। इस आशय का जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो जिलाध्यक्ष ऊषा नरवरिया इस संबंध में बात की।

 उन्होंने इस मीटिंग को सिरे से नकार दिया है। जब कि सूत्र बताते है कि ज़िला अध्यक्ष व उनके पति इस मीटिंग में शामिल थे। वहीँ प्रदेश अध्यक्ष के अपनी दलील कि सरकारी कर्मचारी काम पर जा सकता है। बाहरहाल देखना यह होगा कितने दिनों तक धरना प्रदर्शन जारी रहता है। या अति शीघ्र समाप्त होता है। क्योंकि डॉक्टरों ने संगठन में सेंध लगाना शुरू कर दी है।


 भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं